भूमि पूजन की वर्षगांठ: सीएम बोले, नई अयोध्या के लिए 8568 करोड़ के विकास कार्य जल्द शुरू होंगे, किए रामलला के दर्शन !


राममंदिर के भूमिपूजन की वर्षगांठ पर अयोध्या पहुंचकर सीएम ने रामलला की आरती उतारी और पूजा-अर्चना की। इसके बाद राममंदिर निर्माण के लिए चल रहे नींव भराई के कार्य की प्रगति भी देखी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या में अब तक 138 करोड़ की 17 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। 54 परियोजनाओं में 3126 करोड़ की लागत से काम युद्धस्तर पर चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या विश्व पटल पर चमकेगी। इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के मंदिर का भूमिपूजन करके पिछले साल ही कर दी थी। मंदिर निर्माण की कार्रवाई वृहद स्तर पर आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में नई अयोध्या बनाने की संकल्पना जल्द पूरी होगी। इसमें अब तक 138 करोड़ की 17 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। 54 परियोजनाओं में 3126 करोड़ की लागत से काम युद्धस्तर पर चल रहा है। अयोध्या को एक नई अयोध्या के रूप में विकसित करने के लिए 8568 करोड़ की नई परियोजनाओं को वर्तमान में डीपीआर के साथ कार्य आगे बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को वासुदेवघाट पर आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का पूरे प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को एक साथ निशुल्क राशन वितरण शुभारंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद में उनका स्वागत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई अयोध्या की संकल्पना जताई थी, उनके मार्गदर्शन में शीघ्र ही अयोध्या विश्व पटल पर दिव्य और भव्य दिखेगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की शुरूआत उनकी कोरोना महामारी को लेकर दिए गए दिशानिर्देश गिनाते हुए की। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के प्रथम चरण में अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक और कोरोना की दूसरी लहर में मई 2021 से नवंबर 2021 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। देश के करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने का यह वृहद अभियान शुरू हुआ।


मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला प्रदेश है। यूपी में पांच करोड़ 21 लाख लोगों को यह टीका लग चुका है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से केवल प्रदेश में 15 करोड़ लोग इससे सीधे-सीधे लाभान्वित हो रहे हैं। योजना ऐसे ही आगे बढ़ेगी। प्रदेश में करीब 15 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क राशन मिल रहा है। राज्य में लगभग 80 हजार उचित मूल्य की दुकानें इस योजना के तहत लाभार्थियों को राशन मुहैया करा रही हैं। कहा कि सदी की सबसे बड़ी महामारी में न सिर्फ अंत्योदय राशन कार्ड धारक को राशन उपलब्ध कराया गया, बल्कि अन्य जरूरतमंद लोगों को राशन मिला है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो मुफ्त राशन दिया जाता है। अन्न महोत्सव में जिस थैले में लोगों को अनाज दिया गया उस पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की फोटो भी है और यह वॉटरप्रूफ भी है।


सीएम ने उतारी रामलला की आरती

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राममंदिर के भूमिपूजन की वर्षगांठ पर अयोध्या पहुंचकर रामलला की आरती उतारी और पूजा-अर्चना की। इसके बाद राममंदिर निर्माण के लिए चल रहे नींव भराई के कार्य की प्रगति भी देखी। इस मौके पर अयोध्या में विश्वस्तरीय सुविधाएं जुटाई जा रहीं हैं। इसकी शुरूआत पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के मंदिर का भूमिपूजन करके कर दी थी। 8568 करोड़ की नई परियोजनाओं के डीपीआर के साथ काम आगे बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है।

सीएम ने की प्रदेश प्रदेश में अन्न योजना की शुरूआत

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क राशन किट लेने आए चार सौ लाभार्थियों के लिए बृहस्पतिवार का दिन बेहद खास था। वे अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर बेहद प्रफुल्लित नजर आए। वासुदेवघाट पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में आए लाभार्थी सीएम की आत्मीयता से खुद को न सिर्फ गौरवान्वित बल्कि उनके बेहद करीब पा रहे थे। मुख्यमंत्री से राशन का किट लेकर लौंटी माया देवी ने कहा कि महाराज जी ने उनका हालचाल पूछा, कहा कि कोई दिक्कत हो तो बताना।












Comments