Rs 1 लाख के AC को Amazon ने गलती से मात्र Rs 5900 में बेचा, ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले
Amazon ई-कॉमर्स कंपनी अपने डिस्काउंट ऑफर्स के लिए जानी जाती है, छोटे से लेकर बड़े महंगे प्रोडक्ट्स तक पर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर पेश करती है। सोमवार को अमेज़न पर ग्राहकों को एक ऐसा ही अविश्वसनीय ऑफर देखने को मिला, जिसमें कंपनी 96,700 रुपये की कीमत वाले Toshiba 1.8 ton inverter AC को 94 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ महज 5,900 रुपये में बेच रही है। यकीनन यह ई-कॉमर्स कंपनी के द्वारा की गई एक बड़ी गलती थी, लेकिन जैसे ही कंपनी को अपनी गलती का अहसास होता उससे पहले कई ग्राहक इस गलती का फायदा उठा चुके थे। इस खबर को सबसे पहले India today ने स्पॉट किया था।
सोमवार को Amazon ने Toshiba air conditioner (AC) को गलती से 94 प्रतिशत तक की छूट के साथ वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया था, जिसके बाद 96,700 रुपये की कीमत वाले एसी की कीमत महज 5,900 रुपये हो गई। गलती का अहसास होते ही कंपनी ने इस डिस्काउंट ऑफर में सुधार कर लिया। अब तोशिबा 1.8 टन 5-स्टार इनवर्टर ग्लॉस व्हाइस वेरिएंट एसी वेबसाइट पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ लिस्ट है, जिस के बाद आप इस ऐसी को 59,490 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ऐसी पर 2800 रुपये का ईएमआई ऑफर भी मौजूद है।
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि अमेज़न ने इस प्रकार की बड़ी गलती की हो। इससे पहले साल 2019 में कंपनी ने प्राइम डे सेल के दौरान 9 लाख रूप की कीमत वाले कैमरे को 6,500 रुपये में बेचने के लिए उपलब्ध कराया था। अमेज़न द्वारा वेबसाइट पर हुई ऑफर की गड़बड़ी के चलते कितने लोगों को इस ऑफर का फायदा हुआ फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार की साफ जानकारी सामने नहीं आई है।
Comments
Post a Comment