कल से यूपी के लोगों के लिए कुछ खास करने जा रहे हैं सीएम योगी

 


यूपी के सीएम योगी सोमवार से कुछ खास करने जा रहे हैं। बिहार की नीतीश सरकार की तर्ज पर सीएम योगी इस काम की शुरुआत करेंगे। इससे जनता को काफी मदद मिलेगी। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार से पुन: जनता दर्शन कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं। जिसके तहत लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी। कोरोना के चलते इसे फिलहाल बंद कर दिया गया था। अब कोरोना की स्थिति को देखते हुए सीएम योगी फिर से इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं। सीएम यहां लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करेंगे।


सरकारी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीएम योगी के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर सोमवार से जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन दोबारा से प्रारम्भ किया जा रहा। जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कल प्रात: नौ बजे लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे तथा उनके समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन स्थगित किया गया था। संक्रमण की स्थिति में निरंतर हो रहे सुधार के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जनता दर्शन कार्यक्रम को पुन: प्रारम्भ करने का निर्णय लिया।


संस्थाओं को एनओसी ऑनलाइन देने की व्यवस्था की जाए : योगी 


 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्तमान समय की आवश्यकताओं को देखते हुए पॉलीटेक्निक व फार्मेसी के कोर्स डिजाइन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के लिए आवेदन करने पर उसे ऑनलाइन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। वह रविवार को अपने सरकारी आवास पर प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) का प्रस्तुतीकरण देख रहे थे। विभाग ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) का विन

Comments