जानें दिल्ली के 5 बेस्ट बुफे रेस्तरां, जहां आप जितना चाहें खा सकते हैं
दिल्ली खाने और पीने के लिए एकदम बेस्ट जगह है। हर तरह का और हर राज्य का बेहतरीन खानपान का आप यहां स्थित रेस्तरां में स्वाद ले सकते हैं। पहले कुछ रेस्तरां में ऐसा होता था कि आपके पास मेन्यु आता था और आप उसे ऑर्डर करते थे, मगर बीते कुछ समय से कई रेस्तरां में बुफे का एक सिस्टम ह गया है। आप एक कीमत देकर, जो चाहें वो खा सकते हैं।दिल्ली में रेस्तरां की बढ़ती संख्या दिलचस्प मेनू पेश कर रही है। दिल्ली में मौजूद ऐसे ही कुछ बुफे रेस्तरां के बारे में जानें।
इस रेस्तरां की कई ब्रांच हैं, जो सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि अन्य प्रमुख शहरों में भी मौजूद है। इनका बुफे सिस्टम तीन हिस्सों में बांटा गया है- वेज, नॉन-वेज और किड्स। यह पॉकेट फ्रेंडली रेस्तरां हैं, जहां आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के संग जा सकते हैं। आप इनके स्टार्टर में कॉर्न चाट, कैजुन पोटैटो, फिश फ्राई, पनीर टिक्का आदि का आनंद ले सकते हैं।
कहां- मुंशीलाल बिल्डिंग, ब्लॉक-एन, कनॉट प्लेस, दिल्ली
कब- रविवार से सोमवार
कीमत- 699 रुपये से शुरू
रॉयल चाइना
आपको यहां के डंपलिंग्स बहुत अच्छे लगेंगे। आप इनके स्मॉल प्लेट सेक्शन से जितना मर्जी चाहे खा सकते हैं। आप यहां जाएं तो इनका जिंगी सीफूड डंपलिंग विद चिली ऑयल खाना न भूलें। वेजिटेरियन के लिए इनका वेज पफ शानदार विकल्प है।
कहां- 16 फ्लोर, इरॉस कॉर्पोरेट टावर, नेहरू प्लेस
कब- सोमवार से गुरुवार
कीमत- 4-कोर्स मील के लिए 1450 रुपये से शुरू
ला पियाजा, हयात रेजेंसी
ला पियाजा का बुफे शहर के सबसे पुराने इटैलियन रेस्तरां में से एक है, जहां आपको एकदम उम्दा डेजर्ट खाने को मिलेंगे। मेन कोर्स में इनका सिग्नेचर पिज्जा खाना न भूलें। इसके परफेक्ट क्रस्ट और सॉस का सही बैलेंस इसके स्वाद को बढ़ाता है। अगर आप तिरामिसू पसंद करत
Comments
Post a Comment