UP: रामपुर समेत 5 जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी शराब बनाने वाली कंपनी
रामपुर की शराब बनाने वाली कंपनी ने अपने सीएसआर फंड से ऑक्सीजन सप्लाई का बीड़ा उठाते हुए रामपुर सहित 5 जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का ऐलान किया है और महाराष्ट्र की ऑक्सीजन प्लांट बनाने वाली कंपनी से करार भी कर लिया है.
CSR फंड के तहत लगाए जाएंगे 5 प्लांटमहाराष्ट्र की कंपनी को दिया गया ऑर्डर
देश भर में कोरोना महामारी भयावह रूप धारण करती जा रही है. ऐसे हालात में विदेशों से ऑक्सीजन सप्लाई के रूप में आई मदद नाकाफी साबित हो रही है और मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. संकट की इस घड़ी में अब देश की कंपनियां आगे आ रही हैं और हर संभव मदद की कोशिश कर रही हैं.
उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी डिस्टलरी कंपनी पूरे प्रदेश में 5 ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है. रामपुर की शराब बनाने वाली कंपनी ने अपने सीएसआर फंड से ऑक्सीजन सप्लाई का बीड़ा उठाते हुए रामपुर सहित 5 जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का ऐलान किया है और महाराष्ट्र की ऑक्सीजन प्लांट बनाने वाली कंपनी से करार भी कर लिया है.
कंपनी के डायरेक्टर केपी सिंह के मुताबिक, कोरोना की स्थिति भयावह है, हजारों लोग प्रतिदिन मौत के मुंह में जा रहे हैं, ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करें, सरकार सबकुछ अकेले नहीं कर सकती, हम सब लोगों को आगे आना होगा, हमने संकल्प लिया है कि उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में ऑक्सीजन जनरेटर का प्लांट लगवाएंगे.
केपी सिंह ने कहा कि हमने मशीनों का आर्डर कर दिया है, 30 से 35 दिन में हमें उम्मीद है कि मशीनें आ जाएंगी, जो सरकार का निर्देश होगा, वहां पर हम लगा देंगे. इनिशियली 5 जिले चिन्हित किए गए हैं, जो रामपुर, प्रयागराज, महोबा, चित्रकूट और बांदा है, सरकार के साथ मिलकर जल्दी से अपने



Comments
Post a Comment