Solar Eclipse 2021: साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को, क्या लगेगा सूतक? जानें समय।
Solar Eclipse 2021 Important Facts- भारत में ये ग्रहण आंशिक रूप से ही होगा. इसलिए ग्रहण काल मान्य नहीं होगा. अमेरिका के उत्तरी भाग, यूरोप और एशिया में भी आंशिक ग्रहण ही होगा. पूर्ण सूर्य ग्रहण उत्तरी कनाडा, ग्रीनलैंड और रूस में होगा.
Solar Eclipse 2021: साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लगेगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण है जिसमें चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी को ढक लेगा. ऐसे में केवल सूर्य की बाहरी परत ही दिखाई देगी. ग्रहण में सूर्य के लगभग 94 फीसदी भाग को चंद्रमा ग्रस लेगा यानी कि ग्रहण लगा देगा. पूर्ण सूर्य ग्रहण होने की वजह से दिन में अंधेरा छा जाएगा. इस बार सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) कोरोना काल (Covid 19 Lockdown) में पड़ रहा है. भारत में ये ग्रहण आंशिक रूप से ही होगा. इसलिए ग्रहण काल मान्य नहीं होगा. अमेरिका के उत्तरी भाग, यूरोप और एशिया में भी आंशिक ग्रहण ही होगा. पूर्ण सूर्य ग्रहण उत्तरी कनाडा, ग्रीनलैंड और रूस में होगा.
सूर्य ग्रहण का समय
साल का पहला सूर्य ग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर शाम के 6 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. भारत में ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं है.
कितने प्रकार का होता है सूर्य ग्रहण:
1. सूर्य ग्रहण तीन तरह के होते हैं. पहला है- पूर्ण सूर्य ग्रहण. पूर्ण सूर्यग्रहण को धरती के एक छोटे से हिस्से से ही देखा जा सकता है. इसमें पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य बिल्कुल एक सीध में होते हैं. नासा के मुताबिक जब चंद्रमा की छाया पृथ्वी को ढंकती है, उस वक्त पूर्ण सूर्य ग्रहण वही लोग देख सकते हैं, जो चंद्रमा की छाया के केंद्र में हों.
2. दूसरे तरह का सूर्यग्रहण होता है- आंशिक सूर्य ग्रहण (partial solar eclipse). इस तरह के सूर्य ग्रहण में चंद्रमा की छाया सूरज के बहुत छोटे हिस्से पर पड़ती है.
3. तीसरे तरह का सूर्यग्रहण होता है- सालाना सूर्यग्रहण (annual solar eclipse). इसमें चंद्रमा धरती से सबसे अधिक दूरी पर रह
Comments
Post a Comment