Corona Curfew को लेकर UP सरकार का फैसला, कम संक्रमण वाले जिलों में रहेगी ढील

 


Uttar Pradesh Lockdown Night Curfew Latest Update: उत्तर प्रदेश के 20 जिलों को छोड़कर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में ढील दी गई है. शनिवार और रविवार को पूरे यूपी में साप्ताहिक बंदी (Weekend Lockdown) रहेगी.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 20 जिलों को छोड़कर प्रदेश में कर्फ्यू (Corona Curfew) में ढील दी गई है. 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील रहेगी. शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. शनिवार और रविवार को पूरे यूपी में साप्ताहिक बंदी रहेगी. निजी कंपनियों के कार्यालय खुलेंगे, सभी सरकारी दफ्तर 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान अभी बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट से अभी होम डिलीवरी ही होगी. हाईवे के किनारे ढाबे खुलेंगे मॉल, सिनेमाघर, क्लब ये सब बंद रहेंगे.


कम संक्रमण वाले जिलों में छूट

बता दें, कुछ राज्‍य सरकारों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को जून के पहले और दूसरे हफ्ते तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं कुछ राज्‍य जून महीने की पहली तारीख से कोविड प्रतिबंधों में ढील देने की तैयारी कर रहे हैं. यूपी (UP) में सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए कम संक्रमण वाले जिलों को छूट देने की बात कही है. छूट को लेकर मुख्‍य सचिव ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. 


इन जिलों में रहेगी सख्ती

गाजियाबाद, नोएडा, गोरखपुर, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर, देवरिया समेत कुल 20 जिलों में कोई ढील नहीं दी जाएगी. यहां कोरोना कर्फ्यू पूरे हफ्ते जारी रहेगा. इन जिलों में 600 से अधिक केस हैं, अगर 600 से केस कम होते हैं तो कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. बाकी जिलों में वीकेंड कर्फ्यू लागू होगा.


7 बजे से 7  तक खुलेगा बाजार

55 जिलों में सख्ती से छूट रहेगी. दुकानें सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00

Comments