सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम के बैकग्राउंड से सोनिया गांधी का भाषण, कपिल सिब्बल के सब्र ने दिया जवाब
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर हो रही सुनवाई के दौरान कई तकनीकी समस्याएं आईं। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जहां जज और वरिष्ठ वकील बार-बार डिस्कनेक्ट हो रहे थे। वहीं एक बार अजीबोगरीब स्थिति उस वक्त बन गई, जब एकाएक सोनिया गांधी का भाषण सुनाई देने लगा। कांग्रेस अध्यक्ष की आवाज सुनते ही सब हंस पड़े।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने से पहले कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के स्पीकर को अनम्यूट करते ही उनके बैकग्राउंड से सोनिया गांधी का भाषण सुनाई देने लगा, जोकि कोविड पर ही बोल रहीं थीं। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग तेजी से हंसने लगे। आखिरकार वरिष्ठ वकील और कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल को कहना पड़ा कि प्लीज इसे बंद कीजिए।
बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कोरोना के टीकाकरण को लेकर सुनवाई हो रही थी, जो तकनीकी खामियों की वजह से टाल दी गई है। इस सुनवाई से पहले रविवार शाम 218 पेज के हलफनामे में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सभी सवालों के बिंदुवार जवाब दिए हैं। इसमें केंद्र सरकार ने अपनी टीकाकरण नीति का बचाव भी किया।
सुप्रीम कोर्ट ने देश में कोविड टीकाकरण मामले में स्वत: संज्ञान लिया। सुप्रीम कोर्ट ने 27 अप्रैल को केंद्र से चार मुद्दों पर जवाब तलब किया। इन मुद्दों में ऑक्सीजन की आपूर्ति, अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर प्रबंधन, रेमडेसिविर समेत अन्य आवश्यक दवाओं की उचित उपलब्धता सुनिश्चित करने और कोविड टीकाकरण को लेकर सवाल किए गए थे।



Comments
Post a Comment