केरल में बायोमेडिकल इंजीनियर रखेंगे ऑक्सीजन संयंत्रों पर नजर
देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट के कारण मौतों को देख केरल सरकार पहले ही सतर्क हो गई है। राज्य सरकार ने ऑक्सीजन संकट के कारण हादसे रोकने के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के कारण एक गर्भवती डॉक्टर समेत दो नर्सिंग स्टाफ की मौत हो गई। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल में हादसों को रोकने के लिए बायोमेडिकल इंजीनियर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है। ये टीम राज्य के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन का ऑडिट करने के साथ पाइप, वॉल्व और तकनीकी खराबी के कारण मेडिकल ऑक्सीजन की बर्बादी को रोकेगी। साथ ही समय पर ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करना होगा। सरकार के आदेश के मुताबिक, आईसीयू और ऑक्सीजनयुक्त बेड पर भर्ती मरीजों की विशेष निगरानी होगी। ऑक्सीजन फ्लो समय-समय पर जांचा जाएगा, जिससे मरीजों को कोई तकलीफ न हो।
वहीं , दूसरी ओर तमिलनाडु के मदुरई के पीएचसी में काम करने वाली गर्भवती डॉ. शानमुगप्रिया (32) को दस दिन पहले कोरोना संक्रमण हुआ था। रविवार देर रात संक्रमण के कारण उनकी मौत हो गई। इसी तरह वेल्लोर गर्वमेंट अस्पताल में काम करने वाली नर्स (52) और चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में कार्यरत नर्स इंद्रा (32) ने संक्रमण की चपेट में आने के बाद दम तोड़ दिया।



Comments
Post a Comment