आपके फ्लैट के नीचे कोरोना वायरस के मरीज हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए, जानिए एक्सपर्ट कहते हैं

 


(सांकेतिक तस्वीर)

Covid-19 Spread : एक्सपर्ट कहते हैं कि यह कोरोना वायरस के फैलने का बहुत बड़ा कारण तो नहीं है, लेकिन अपार्टमेंटों में कॉमन सीवेज पाइप से कोविड के फैलने की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है।

हाइलाइट्स:

आपके फ्लैट के नीचे कोरोना वायरस के मरीज हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए

आप कभी घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो भी आपके संक्रमित होने का खतरा है

दरअसल कोरोना वायरस टॉइलेट के पाइप से एक फ्लैट से ऊपर के फ्लैट में पहुंच रहा है

वैज्ञानिकों को पिछले साल लगा था कि कोरोना वायरस किसी स्प्रे बॉटल से निकलने वाले पानी की तरह व्यवहार कर रहा है। कुछ फीट तक हवा में आगे बढ़ा और फिर गिर गया। इस वर्ष वैज्ञानिकों की धारणा बदल गई। उन्हें लगता है कि कोरोना वायरस डियो की तरह व्यवहार करता है। आपने थोड़ा स्प्रे किया और पूरा कमरा इससे भर गया। चिंता की बात है कि जो वायरस हवा में ठहर सकता है, वो हवा की गति के साथ आगे भी बढ़ सकता है या पीछे आ सकता है। अगर कोई मरीज एक कमरे में सबसे अलग रह रहा है और इलेक्ट्रिक चिमनी रसोईघर में है तो वायरस किचन तक पहुंच जाएगा।


Comments